सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड में आदित्यपुर पुलिस ने छापेमारी कर बडी मात्रा में ब्राउन शुगर का खेप बरामद किया है। मामले में चाईबासा के एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया है।
शुक्रवार को आदित्यपुर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का कारोबार हो रहा है। इसकी सूचना पर छापेमारी की गयी। जिसमें चाईवासा के गुटुसाही का रहनेवाला रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 223 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। जिसकी वजन 21.48 ग्राम है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार तथा एक मोबाईल फोन भी बरामद किया है। इसका अनुमानित मुल्य 47 हजार के करीब बताया जा रहा है। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी आलोक दुबे व पुलिस की टीम शामिल थी। आदित्यपुर पुलिस ने दुसरे अन्य मामले में आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के पास वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के मोटरसाईकिल के साथ कुईलाडूंगरी गोलमुरी का रहनेवाला साहिल सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के काले रंग का मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया है।