पूर्वी सिंहभूम पोटका क्षेत्र के भाग 12 में सबसे कम उम्र के युवा नवनिर्वाचित जिला परिषद के रूप में सूरज मंडल ने इतिहास रचा है।बता दें कि सूरज मंडल 23 वर्ष की उम्र में जिला परिषद निर्वाचित हुए है।पंचायत चुनाव में जहां एक से बढ़ कर एक राजनीतिज्ञ चुनावी मैदान में जीत हासिल करने उतरे थे।वहीं सूरज मंडल ने दिग्गज से दिग्गज प्रतिद्वंद्वीयों को मात देते हुए जिला परिषद में जीत हासिल कर ली है।वहीं पोटका क्षेत्र के युवाओं में उसकी जीत पर काफी उत्साहित है।वहीं जनता ने भी उनकी जीत का जश्न धूमधाम से मनाया।वहीं हल्दीपोखर बाजार एवं आस पास के गांवों में पद यात्रा कर लोगों का आभार प्रकट किया।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*