जिला परिषद सीट संख्या 9 से प्रत्याशी अपर्णा गुहा भी कड़ी धुप के बिच प्रचार प्रसार करते नजर आई, अपने पंचायती क्षेत्रों मे इन्होने कड़ी धुप के बिच डोर टू डोर प्रचार अभियान चलाया, इस दौरान उन्होंने जानता से अपने पक्ष मे वोट की अपील की, उन्होंने कहा की पूर्व मे क्षेत्र के जितने पार्षद रहे है, उन्होंने विकास कार्य ठीक ढंग से नहीं किया, सडक, नाली, पानी जैसी मुलभुत समस्याओं के अलावे शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण पर कोई कार्य नहीं हुआ है, साथ ही कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए लाइब्रेरी की भी आवश्यकता है, इन तमाम समस्याओं का समाधान का लक्ष्य उन्होंने अपने घोषणा पत्र मे शामिल किया है जिसे जितने के बाद वे पूरा करेंगी, चुंकि पूर्व से ही वे तमाम समस्याओं के समाधान को लेकर मुखर रहती है इसलिए अपने जीत के प्रति वे आश्वाशत है, और जानता का भी भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है.