मगरकेला के कुछ ग्रामीण ग्राम प्रधान के खिलाफ ज्ञापन सौपने राजनगर थाना पहुंचे। बताया जा रहा है मगरकेला गांव के लगभग 25 परिवार के लोगों ने अपने ग्राम प्रधान रामचंद्र गौड़ को पद मुक्त करने के संबंध में राजनगर थाना व अंचल में ज्ञापन सौंपा।वहीं ग्रामीणों ने बताया की मगर केला के ग्राम प्रधान रामचंद्र गौड़ के दमनकारी एवं भेदभाव पूर्ण रवैया के कारण गांव को दो भागों में बांट दिया गया है जिसमें 25 परिवार को अलग रखा गया है जिससे 25 परिवार को सरकारी लाभ लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक कार्यों से भी इन परिवारों को अलग रखा गया है यहां तक की अन्य ग्रामीणों से बातचीत तक करने में प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे गांव का वातावरण को दूषित एवं तनावपूर्ण बना है। वहीं 25 परिवार के सदस्यों ने इस समस्या के समाधान के लिए अंचल,प्रखंड तथा थाना प्रभारी को आवेदन के माध्यम से सूचित किया।ताकि जल्द से जल्द कोई उचित कदम उठाकर गांव के वातावरण को पुनः शान्ति स्थापित किया जा सके।