जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत लोयला स्कूल के पीछे एक बिल्डिंग में ठनका गिरने से उलीडीह के परमानंद निवासी धर्मवीर कुमार (45) की मौत हो गई. घटना के वक्त धर्मवीर अपने अन्य साथियों ने साथ बिल्डिंग पर एसी का आउटर चढ़ा रहे थे. घटना के बाद साथियों ने तत्काल उन्हे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना धर्मवीर के परिजनों को दी गई. सूचना पाकर मृतक की पत्नी पुष्पा देवी अपने बेटों के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंची. पत्नी पुष्पा शव को देखकर बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. किसी तरह उसे पानी छींटकर उठाया गया. इधर घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता विकास सिंह एमजीएम अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. विकास सिंह ने ठेकेदार से बात कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी बुधराम गोप ने बताया कि वे लोग लोडिंग अनलोडिंग का काम करते है. आज ठेकेदार सुरेंद्र के कहने पर आठ से दस लोग बिल्डिंग की छत पर एसी चढ़ाने का काम कर रहे थे तभी अचानक से ठनका गिरा और सब दूर जा गिरे. धर्मवीर छत पर ही गिरा रह गया. उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई. धर्मवीर के तीन बेटे है. विकास सिंह ने कहा कि अगर परिजनों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा.