राजनगर प्रखंड के केन्दमुंडी पंचायत के टाँगर जोड़ा गॉंव में 25 kv का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।जिससे सभी ग्रामीण काफी खुश नजर आए,और इस खुशी का इज़हार करते हुए झारखण्ड सरकार के परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन को धन्यवाद व आभार किया।
बताया जा रहा है दस दिन पहले गांव में लगे 16kv का ट्रांसफार्मर का कॉइल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी हो गई थी,जिसकी शिकायत भी दर्ज की गई थी।लेकिन कुछ नही हुआ अंततः ग्रामीणों ने मंत्री चम्पई सोरेन के पास इस बात को रखा जिसके बाद त्वरित संज्ञान लेते हुए दो दिनों के अंदर मंत्री ने 25 kv का नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया,जिससे ग्रामीण काफी खुश है और मंत्री चम्पई सोरेन का आभार प्रकट कर रहे है।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*