राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण, भारत के तरफ से एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा जी एवं राष्ट्रीय कार्यालय के सहमति से राष्ट्रीय सचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी की नेतृत्व में हमारा जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) के प्रसिद्ध पत्रकार उदित अग्रवाल जी को पुष्पगुच्छ, माला एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, हमारा राष्ट्रीय संगठन हमेशा प्रेस एवं मीडिया कर्मीयो को सम्मान और साथ में बधाई देते है, जिन्होने हर समय समाजहित एवं राष्ट्रहित में सोचते है और सच का साथ देके रिर्पोट बनाकर अखबार एवं टीवी के माध्यम से दुनियां को बताते है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कपूर दास (जिला अध्यक्ष), प्रतिम कुमार दास ( प्रदेश उपसचिव), भगीरथ (जिला मंत्री) एवं देवाशीष चंद्रा (नगर अध्यक्ष) अपना योगदान सराहनीय था।