गांव की सरकार बनाने की कवायद जारी है,वहीं राजनगर क्षेत्र में इन दिनों पंचायत चुनाव की सरगर्मीयां तेज हो गई है।जगह जगह गली मोहल्ले में राजनीतिक चर्चायें हो रही है।
वहीं इस चुनावी मैदान में सभी प्रत्याशी ने जनसंपर्क तेज कर दिया है,वहीं भूतपूर्व उपमुखिया लालटू महतो की पत्नी राजनगर भाग 17 से जिला परिषद उम्मीदवार श्रीमती संगीता महतो ने प्रखंड के हेंसल में सभी देवीदेवताओं को पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने चुनावी दौरे में निकली,और जनसंपर्क अभियान को तेज करते हुए प्रखंड के बड़ा सिजुलता, एदल,एवं टीटीडीह पंचायत के कई गाँवो में डोर टू डोर अभियान चलाते हुए,जनसमस्याओं को सुनी एवं समाधान का आश्वासन दिया।वहीं पत्रकारों को बताया कि यदि जनता मौका दे तो सर्वप्रथम महिलाओं को सम्मान देने का कार्य करेंगी,और नारी शिक्षा पर बल देते हुए एक महिला कॉलेज की व्यवस्था कराने का वादा किया।वहीं जनसंपर्क अभियान में उनके साथ कुबेर कांत षाड़ंगी,लालटू महतो,खिरोद महतो,उज्ज्वल मोदक,प्रवित्र महाकुड़, कार्तिकेश्वर महाकुड़, लक्खी चरण महतो,रूपेण रजक,दीपक महतो,विष्णु महतो,अर्जुन महतो,पप्पू ज्योतिषी,विनोद ज्योतिषी, सुभाष महतो,जयराम सरदार, विष्णु सरदार, रंजीत गोप,अमरनाथ गोप,मानस साहू,तड़ित गोप ,विजय महतो ,कबिता महतो,पानो महतो,यादव प्रधान,सुकुमार बारीक ,अनिल महतो आदि उपस्थित थे।