दुर्गा वाहिनी मातृसक्ति की बैठक बारीडीह नगर में समर्पण हुई, जिसमें आगामी होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा हुई, बैठक में दुर्गा वाहिनी सिंहभूम विभाग संयोजिका संजीता सेन जी, मातृशक्ति सा प्रमुख वंदना राव जी, उमा शर्मा जी, दुर्गा वाहिनी परसुडीह नगर संयोजिका प्रतिमा चौहान जी एवं अन्य दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति बहने उपस्थित रही.