अनुराग प्रसाद वर्मा विगत कई वर्षों से छोटा गोविंदपुर, घोड़ाबंधा पंचायत क्षेत्रो में लगातार सेवा कार्य करते आ रहे हैं ,जैसे कि नाला की सफाई,हैण्डपम्प मरम्मत, सेनेटाइजर करवाना ,रक्तदान शिविर आयोजित करना, निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन लगातार क्षेत्रों में करते हुए आ रहे है और इनके संस्था रमावती वेलफेयर के तरफ से गरीबो का राशन कार्ड बनवाना, वृद्धा पेंशन बनवाना और भी जो कुछ जो गरीब जानकारी के अभाव में नही बनवा पाते है ये उनकी मदद करते है जनता की भारी मांग पर उन्हें जिला परिषद के प्रत्याशी के रूप में उतरना पड़ा लोगो का अपार समर्थन के साथ रैली बाइक और कार के साथ विद्यपति गोविंदपुर से राम मंदिर होते हुए तिंतल्ला शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर होते हुए डीसी ऑफिस पहूचा