विगत दिनों चिन्मया स्कूल की 12 वी की छात्रा जिसका परीक्षा केंद्र एसडीएसएम स्कूल था और देरी से पहुँचने के कारण उसे परीक्षा में नही बैठने दिया गया, शनिवार को इस मामले को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ ने स्कूल गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।
घटना दो दिन पहले की है जहां 12 वी की छात्रा सुरभि गिरी को एसडीएसएम स्कूल जो कि परीक्षा केंद्र था वहां कुछ मिनट देरी से पहुँचने पर प्रवेश नही दिया गया और छात्रा का परीक्षा छूट गया , इस मामले को लेकर शनिवार को अखिल झारखंड छात्र संघ ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया, साथ इस मुद्दे पर स्कूल प्रबंधन से बातचीत भी की , छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक के अनुसार छात्र संघ इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्रि के पास भी जाएगी ,और छात्रा को इंसाफ दिलवाने के कार्य करेगी ।