चांडिल कैनाल में डूबकर व्यक्ति की मौत

Spread the love


चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के गांगूडीह स्थित कैनाल में व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांगुडीह पुनर्वास स्थल निवासी 40 वर्षीय बबलू लायक के रूप में हुई है। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने कैनाल में शव को देखा तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद एसआई अजीत कुमार गांगुडीह पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। शव के चेहरा को केकड़ा और मछली ने नोच कर वीभत्स कर दिया था। ग्रामीणों ने बताया की बबलू लायक शुक्रवार की सुबह में ही घर से निकला था। वह टेंट हाउस के मजदूरी का काम करता था। मृतक अक्सर शराब के नशे में रहता था। इस घटना के बाद मृतक के गांव गांगुडीह में मातम पसर गया। मृतक के मां,पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *