जमशेदपुर में रफ्तार का कहर जारी है। सिदगोड़ा के जाहर टोला के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने शनिवार को एक साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार छात्र बारीडीह के लोहिया पथ का रहने वाला विनोद प्रसाद का बेटा 14 वर्षीय आदित्य प्रसाद की मौत हो गई है। आदित्य प्रसाद को एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आदित्य एआईडब्ल्यूसी स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। उसके दो बहन और एक भाई हैं। वह सबसे छोटा था। उसके पिता टाटा स्टील में ठेका कर्मी हैं। परिजनों ने बताया कि वह साइकिल से अपने स्कूल जा रहा था। तभी जाहरटोला के पास तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद वह काफी देर तक सड़क पर ही पड़ा रहा। उसे अस्पताल पहुंचाने में काफी देर हुई। इससे उसकी मौत हो गई। सिदगोड़ा थाना के एसआई राजेश कुमार यादव ने बताया कि उन्हें सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। इस पर वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि घायल की मौत हो चुकी है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस टक्कर मारने वाले की पहचान में जुट गई है।