रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
भाजपा द्वारा शनिवार को बुंडू अनुमंडल कार्यालय में हाहाकार प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन के पश्चात् एक ज्ञापन बुंडू एसडीएम को सौंपा गया । इससे पूर्व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुंडू काली मंदिर से अनुमंडल कार्यालय तक एक जुलूस निकाला । जुलूस में प्रदर्शनकारी बिजली पानी देना होगा, भ्रष्टाचार मिटाना होगा, तुष्टिकरण एवं धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाली सरकार होश में आओ, आदिवासी दलित विरोधी हेमंत सरकार गद्दी छोड़ो, महिला, किसान एवं युवा विरोधी हेमंत सरकार, हाय-हाय आदि नारे लगा रहे थे । अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पहुँच कर जुलूस सभा में परिणत हो गया । जुलूस में शामिल तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि जो सरकार बिजली और पानी भी नहीं दे सकती, वह सरकार निकम्मी है । हेमंत सरकार जनता हित में नहीं परिवार के लिए काम कर रही है । सरकार को जगाने के लिए भाजपा यह धरना और प्रदर्शन कर रही है ।