रमजान के पाक महीने के अंतिम जुम्मे यानी अलविदा जुम्मा की नमाज शुक्रवार को अता की गई, जमशेदपुर के तमाम मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहुँचकर अल्लाह की इबादत की और अपने परिवार , समाज और देश के खुशहाली की दुआ अल्लाह से मांगी । गौरतलब है कि एक माह तक रमजान के पाक महीने में सभी रोजेदार रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं चौथे शुक्रवार यानी अलविदा जुम्मा के नमाज के मौके पर तमाम मस्जिदों में अल्लाह की इबादत के लिए लोगों की भीड़ दिखाई पड़ी , चांद रात के बाद देश भर में ईद मनाई जाएगी ।