जमशेदपुर में निजी स्कूलों में फीस वृद्धि के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड में जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा साथ ही बढ़ाये को वापस लिए जाने की मांग की गई.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल से ही अभिभावकों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है ऐसे में निजी स्कूलों द्वारा लगातार कोई ना कोई बहाना देते हुए फीस में बढ़ोतरी की जा रही है ऐसे में कई अभिभावक विवश होकर अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं उन्होंने कहा कि शिक्षा हर छात्र का मौलिक अधिकार है लेकिन निजी स्कूल जबरन आर्थिक दोहन पर उतर आई है उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से जिले के उपायुक्त से निजी स्कूल द्वारा बढ़ाए गए फीस को वापस लिए जाने की मांग की।