रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बिजली ,पानी और भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा झारखंड सरकार के विरोध में बुंडू में हाहाकार प्रदर्शन करेगी । उक्त जानकारी भाजपा के राँची ज़िला प्रभारी विनोद सिंह ने बुंडू में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। श्री सिंह ने कहा कि बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में बिजली. पानी की क़िल्लत को लेकर आम लोगों में हाहाकार मचा है । प्रखंड, अंचल एवं थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है । जनता त्राहिमाम कर रही है । आपराधिक घटनायें लगातार बढ़ रही है । कोयला, बालू की लूट मची है । ऐसे में भाजपा जनता की आवाज़ बन निकम्मी हेमंत सोरेन की सरकार के विरोध में शनिवार को सुबह 8 बजे बुंडू काली मंदिर चौक से अनुमंडल कार्यालय तक जुलूस निकालकर हाहाकार प्रदर्शन करेगी और बुंडू अनुमंडल कार्यालय का घेराव करेगी । प्रेस वार्ता में भाजपा के राँची ज़िला ग्रामीण उपाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाईक, भाजयूमो के राँची ज़िला ग्रामीण अध्यक्ष विवेक आनंद, ज़िला सचिव गणेश कुम्हार, मंडल अध्यक्ष आलोक दास, रंजित लाहेरी भी उपस्थित थे ।