सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ एक और सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीती रात मुस्लिम बस्ती स्थित ड्रग पेडलर डोली परवीण के घर के समीप से एक युवती को 88 पुड़िया ब्राउन शुगर और 3100 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए तस्कर का नाम शबीना खातून बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया, कि छापेमारी दल को देख सभी भागने लगे मगर शबीना खातून गिरफ्त में आ गई, जिससे तलाशी के क्रम में 88 पुड़िया ब्राउन शुगर और 3100 नगद बरामद किए गए हैं. उससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
रिपोर्ट – दयाल लायक