जमशेदपुर (20 अप्रैल, 2022): जमात-ए-इस्लामी हिन्द जमशेदपुर ने ईदगाह मैदान के पास जमात के कार्यालय में सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया जिसमें शहर के गणमान्य लोगों के अलावा सभी विचारधारा के लोगों ने भाग लिया और अपना उपवास तोड़ा।
इस इफ्तार पार्टी में रोजेदारों को संबोधित करते हुए जमशेदपुर शहर के अमीर श्री शाहिद खान ने कहा कि जमाअत पूरे देश में इस्लाम का संदेश फैलाने और हर स्तर पर लोगों की सेवा करने का प्रयास कर रही है. जमात-ए-इस्लामी हिन्द शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मानवाधिकार, राष्ट्र को सही दिशा और पिछड़े वर्गों के मार्गदर्शन और मदद से देश के विकास और शांति के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। रमजान के इस मुबारक महीने में हमें अपने भीतर दया, आशीर्वाद और क्षमा की भावना पैदा करने के साथ-साथ अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों, जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश करने की जरूरत है। जमात-ए-इस्लामी हिन्द जमशेदपुर में ग़रीब असहायों को इफ्तार किट व अन्य जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रही है।
श्री अबू सालेह साहिब ने इफ़्तार की दुआ कराया और देश अम्न व भाईचारगी व विकास के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इफ्तार पार्टी में शिक्षक, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, वकील, विद्वान, छात्र और समाज के अन्य लोग अन्य लोग शामिल हुए।