खरसावां थाना क्षेत्र के विषेयगोड़ा गांव में बिजली के करंट से झुलस कर एक मजदूर की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार खरसावां के कोलसिमला का एक युवक बोका जोंको (40 वर्ष) पिछले कुछ दिनों से विषेयगोड़ा गांव के एक घर में मजदूरी का काम कर रहा था. बुधवार को काम समाप्ति के पश्चात घर निकलने के दौरान वह वहां बिजली की तार से सट गया. इससे करंट लगने से वह वहीं झुलस कर गिर गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे एम्बुलेंस से खरसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर खरसावां पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी.