खरसावां-चाईबासा मुख्य मार्ग पर पान्ड्राशाली ओवर ब्रिज में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत आबरू गांव निवासी मोटाई हाईबुरू 22 व संतोष हाईबुरू 19 वर्षीय टीवीएस अपाचे जेएच 06 पी 77 23 बाइक पर दोनों भाई सवार होकर चाईबासा की ओर जा रहे थे। इसी बीच पान्ड्राशाली रेलवे ओवर ब्रिज पर बाइक अनियंत्रित होकर दिवार से जा टकराई। जिससे दोनों ओवरब्रिज के नीचे जा गिरे। वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पान्ड्राशाली ओपी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी रथु उरांव घटनास्थल पहुंचे। वह दोनों को उठाकर सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।