गाजियाबाद की कंपनी मेक्सिजोन टच प्राइवेट लिमिटेड में जमशेदपुर में लगभग 1000 निवेशकों को चूना लगाया है। कंपनी इन निवेशकों का तकरीबन 200 करोड़ रुपया लेकर फरार हो गई है। कई निवेशकों ने गुरुवार को साकची के एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सिटी एसपी के विजय शंकर से मुलाकात की। सिटी एसपी के विजय शंकर ने निवेशकों से कहा है कि वह साकची थाने में जाकर कंपनी और उसके डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। पुलिस कार्रवाई करेगी। निवेशकों ने सिटी एसपी को बताया कि कंपनी के मालिक चंद्र भूषण सिंह ने सभी से कहा था कि एक लाख रुपए में 15 हज़ार रुपए प्रति माह प्रॉफिट दिया जाएगा। कंपनी ने कई महीने तक यह रकम दी। परसुडीह की रोशनी ने बताया कि उन्होंने मई में एक लाख रुपए जमा किए थे। दिसंबर तक उन्हें प्रतिमाह 15 हज़ार रुपए मिले। जनवरी से कंपनी ने पैसा देना बंद कर दिया। टेल्को के रहने वाले उदय चंद्र ने बताया कि उन्होंने कंपनी में 21 लाख रुपए जमा किया। वहीं आरआरसी नामक व्यक्ति ने 20 लाख रुपए जमा किया है। एक महिला ने बताया कि कंपनी का देश भर में 29 शहरों में ऑफिस है। जमशेदपुर में भी ऑफिस है। लेकिन, ज्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग करते थे। ऑफिस बहुत कम लोग जाते थे। उन्होंने बताया कि कंपनी ने जमशेदपुर में कई प्रोग्राम किए हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी आए थे। इसके अलावा चंकी पांडे भी आए और सभी ने लोगों से कंपनी में इन्वेस्ट करने की अपील की। कंपनी एजेंट को भी 15 से 18% कमीशन देती थी। लेकिन जनवरी से कंपनी ने यह कहकर कि वह पेमेंट के लिए अपना गेटवे चालू करने जा रहे हैं। पेमेंट करना रोक दिया। फिर भी लोग सोच रहे थे कि पेमेंट होगा। लेकिन पहले कंपनी के मालिक चंद्र भूषण सिंह जूम मीटिंग करते थे और लोगों की बात का जवाब भी देते थे। बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर मीटिंग करना शुरू किया। जहां वह खुद ही बोलते थे और चले जाते थे। नवंबर से उन्होंने प्रॉफिट भी 15000 रुपए से कम कर 14000 रुपए के आसपास कर दिया था। बाद में जनवरी में उन्होंने कहा कि जल्दी ही पेमेंट सबको मिलना शुरू होगा। सभी लोग इसमें इन्वेस्ट करें। उन्होंने एक स्कीम लांच की कि जो एकमुश्त पांच लाख रुपए इन्वेस्ट करेगा। उसे प्रति लाख रुपए 17 हज़ार रुपए का प्रॉफिट दिया जाएगा। उसके बाद कई लोगों ने ढेर सारा पैसा इन्वेस्ट किया और रातों-रात कंपनी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अपने ऐप और वेबसाइट हटा लीं। लोगों ने कहा कि वह चाहते हैं कि सरकार चंद्र भूषण सिंह और उनकी पत्नी पर कार्रवाई करे। दोनों को गिरफ्तार किया जाए। दोनों देश छोड़कर भागने न पाएं। अब लोग साक्षी थाने में मैक्सी जॉन टच प्राइवेट लिमिटेड और उनके मालिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।