रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
रांची टाटा एनएच 33 अदेलहातु के पास तेज रफ्तार से बराती कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए बिजली के पोल से जा टकराया घटना बीती रात की है जानकारी के अनुसार सादी करने बाराती रांची के चुटिया से बुंडू के कांची बलालोंग जा रहा था लेकिन रास्ते में ही दूल्हा का कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया बारातियों ने बताया की ड्राइबर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था उसी कार में दूल्हा समेत पांच लोग बैठे थे ड्राइवर काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे बुंडू थाना क्षेत्र के अदेलहातु गांव के पास डिवाइडर से टकराकर बिजली के पोल को जोरदार टक्कर मारा टक्कर इतनी जोरदार था कि कार की धज्जियां उड़ गई बाल बाल बच गया आर में बैठे सारे बराती लेकिन दूल्हा समेत तीन बाराती घायल हो गए कार में बैठे सारे बराती कार में फंसे सारे बारातियों को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला हालांकि दूल्हा काफी घायल हुए थे बुंडू पुलिस भी पहुंच गए थे लेकिन ग्रामीणों में काफी गुस्सा था कि 108 एम्बुलेंस को कॉल किया गया लेकिन काफी लेट में 108 का एम्बुलेंस आया और दूल्हा को इलाज के लिए बुंडू अस्पताल ले गए ग्रामीण काफी गुस्साए हुए थे की 108 एम्बुलेंस कभी भी सही समय पर नही आता है