रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू अनुमंडल के चारों प्रखंडों को मिलाकर मंगलवार को कुल 15 प्रत्याशियों ने पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दर्ज किया। 15 प्रत्याशियों में से बुंडू प्रखंड में दो, तमाड़ में तीन, सोनाहातु में सात व राहे प्रखंड में तीन नामांकन दर्ज किए गए।
इधर बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग ने बताया बुंडू प्रखंड में कुल 5 मुखिया प्रत्याशियों एवं वार्ड सदस्य के लिए कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया.