जमशेदपुर: पोटका प्रखण्ड के हरिणा पंचायत में बड़े धूम -धाम से प्राकृतिक पर्व सरहुल मनाया गया,वहीं इस मौके पर विधायक संजीव सरदार समेत कई सम्मानित अतिथि हुए शामिल

Spread the love

जमशेदपुर: पोटका प्रखण्ड के हरिणा पंचायत में बड़े धूम -धाम से प्राकृतिक पर्व सरहुल मनाया गया,वहीं इस मौके पर विधायक संजीव सरदार समेत कई सम्मानित अतिथि हुए शामिल।

वहीं आदिवासी समुदाय के तमाम महिला- पुरूष दिसुम जाहेर स्थान में सबसे पहले पूजा अर्चना किया और क्षेत्र की सुख और शांति का कामना किया ,वहीं उसके बाद ढोल और मादल के थाप पर महिला -पुरुष जमकर नृत्य किया, वहीं इस कार्यक्रम में विधायक संजीव सरदार ,पूर्व विधायक मेनका सरदार ,जिला परिषद चेयरमेन बुलुरानी सिंह समेत कई सम्मानित अतिथि इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए थें।

*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *