जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। सोमवार को चांडिल में मारवाड़ी समाज के महिलाओं के द्वारा होलिका दहन के साथ 16 दिन तक शिव पार्वती की पूजा अर्चना करने के पश्चात गंगौर का विसर्जन किया गया। मारवाड़ी महिलाएं 16 दिन तक शिव पार्वती की पूजा करती है। इस पूजा में मारवाड़ी समाज के महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। ऐसी मान्यता है कि यह पूजा करने से शिव जैसा पति एवं माता पार्वती जैसा पत्नी पाने का वर प्राप्त होता है। गंगौर का विसर्जन चांडिल साहेब बांध में किया गया। इस दौरान चांडिल के भीषण गर्मी को देखते हुए श्री श्याम सेवा समिति की ओर से व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए शरबत एवं कोल्ड ड्रिंक्स का व्यवस्था जगह-जगह किया गया था।
