जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत नए रेलवे ओवर ब्रिज के पास नशेड़ियों को अड्डेबाजी करने से मना किया तो नशेड़ियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में स्थानीय निवासी गोपाल प्रसाद घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. गोपाल का पैर टूट गया है. गोपाल ने बताया कि जब से ओवर ब्रिज बना है तब से वहां नशेड़ी अड्डेबाजी कर रहे है. सभी वहां एक जुट होकर नशा करते है. आज जब उन्हे नशा करने से मना किया तो सभी ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमे वे घायल हो गए.