सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हेंसल के तत्वावधान में विक्रम संवद हिन्दू नव के मौके पर प्रभात फेरी निकाली गई,जो बड़ा सिजुलता हरि मंदिर से होते हुए हेंसल शीतला मंदिर एवं पूरे गांव का भ्रमण करते हुए विद्यालय तक पहुँची, वहीं इस मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधान शिक्षक सुमन बेसरा ,विद्यालय समिति के अध्यक्ष नुनाराम मांझी, शिक्षक चंदन साहू,पूजा साहू,सुलेखा साहू,बबलू महतो,आसुतोष गोप,सुजीत ज्योतिषी, रीना रानी महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।