छत्तीसगढ़ युवा एवम महिला मंच द्वारा 27 फरवरी को सी पी टोला, बागबेड़ा के शीतला मंदिर मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एस आर के कमलेश के मेडिकल टीम द्वारा संपन कराया गया। कार्यक्रम की व्यवस्ता नव युवक कबीर पंथी समिति द्वारा संभाल गया। एस आर के कमलेश द्वारा यह रक्त एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भेजे जाएगा. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति मेनका सरदार मौजूद थी जिन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में कुल 400 लोगो ने 57 यूनिट रक्त दान किया है।