जेएन टाटा की 183वें संस्थापक दिवस पर टाटा स्टील द्वारा इस वर्ष भी जुबिली पार्क में दो से चार मार्च के बीच प्रकाश सज्‍जा (लाइटिंग) की जा रही

Spread the love

जेएन टाटा की 183वें संस्थापक दिवस पर टाटा स्टील द्वारा इस वर्ष भी जुबिली पार्क में दो से चार मार्च के बीच प्रकाश सज्‍जा (लाइटिंग) की जा रही है।लेकिन कोविड 19 के कारण आमजनों को यह देखने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में जमशेदपुर शहर की सबसे लंबी सड़क, स्टेट माइल रोड में कदमा से सिदगोड़ा सूर्य मंदिर चौक तक और 39 गोलचक्करों व 13 एतिहासिक इमारतों में प्रकाश सज्‍जा की जा रही है ताकि शहरवासी अपने घर के आसपास ही लाइटिंग का मजा ले सके।संस्‍थापक दिवस के लिए सजधजकर तैयार जुबिली पार्क*

*आमजन के लिए बंद रहेगा पार्क*

टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने कहा है कि कोविड 19 के कारण पार्क में आमजनों व ट्रैफिक की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। वहीं, उन्होंने बताया कि इस वर्ष पार्क के अंदर संस्थापक की प्रतिमा के सामने ही लाइटिंग की जा रही है जिसका उदघाटन दो मार्च को टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करेंगे। वहीं, उन्होंने बताया कि आयोजन में शामिल होने के लिए टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा को भी आमंत्रित किया गया है। रतन टाटा इस समारोह में शामिल होने आएंगे या नहीं, यह अभी तक तय नहीं हो पाया है।बिजली की सजावट से जगमगा रहा कदमा-सोनारी लिंक रोड

*केएस लिंक रोड को बनाया आकर्षक*

कैप्टन धनंजय मिश्रा ने बताया कि कदमा-सोनारी लिंक रोड को आकर्षक लुक देते हुए तैयार किया गया है। 3.8 मीटर की सड़क की चौड़ाई को बढ़ाकर 5.5 मीटर कर दिया गया है। इसके अलावा दोनों छोर पर 1.8 मीटर का साइकिल ट्रैक व साफ्ट वाकर ट्रैक का निर्माण भी किया गया है। पूरी सड़क किनारे की चारदीवारी की साज-सजावट अलग थीम पर की गई है। इसके अलावा आम लोगों को ध्‍यान में रखते हुए स्ट्रीट लाइट, बैठने के लिए चेयर व शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।जुबिली पार्क में रंगीन फव्‍वारा

वहीं, रोड में स्थित हेजल पार्क में ग्रीन जिम बनाया गया है जिसमें 20 तरह के उपकरण बनाए गए हैं।

*जुबिली पार्क में की गई सजावट*

संस्थापक दिवस से यह पार्क आमजनों के लिए उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *