रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के बुंडू थाना परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आज रविवार को बुंडू के आमजन और अनुमंडल पदाधिकारी अजय साव व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार की अगुवाई में 1008 कलश एवं भव्य शिव लिंग नंदी लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां लेकर बुंडू के श्रद्धालु, माताएं-बहनें थाना परिसर से नवरात्रि मंदिर होते हुए रानीचुंआं पहुंचकर बनारस से पहुंचे पंडितों के द्वारा विधी विधान से कलश में जल लेकर वापस पुराना बाजार टोली बजरंगबली प्रतिमा व काली मंदिर होते हुए थाना परिसर अवस्थित नवनिर्मित शिव मंदिर पहुंचे और मुख्य पुजारी निर्वतमान बुंडू थाना प्रभारी रमेश कुमार और उनकी धर्मपत्नी
के द्वारा पुजा अर्चना संपन्न कराने के बाद भोग वितरण किया गया।आज के इस कलश यात्रा में मुख्य तौर पर बुंडू थाना प्रभारी पंकज भुषण के नेतृत्व में कवि नायक,अनुप चेल, राजकिशोर कुशवाहा,आकाश बिद, भुवनेश्वर प्रमाणिक,राम महतो,शुभम कुमार, आशुतोष महतो,सुखेन महतो, निर्मल महतो,दिवाकर, बालेश्वर,अनुप मुखर्जी, भास्कर पाठक,सनत चेल आदि की साराहनीय योगदान रहा।