जमशेदपुर के मानगो स्थित पारडीह सिटी इन होटल के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट मे ले लिया. इस घटना से बाइक सवार 30 वर्षीय राधिका गोराई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति राजू गोराई और बेटा गुरुचरण गोराई घायल हो गए. घटना के बाद वाहन तेजी से मौके से फरार हो गया. इधर मौके पर मौजूद पीसीआर ने सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां राधिका को मृत घोषित कर दिया गया वहीं राजू और गुरुचरण का इलाज चल रहा है. दोनों को हल्की चोटें आई है. राधिका के भाई प्रहलाद गोराई ने बताया कि वह मुखियाडांगा में रहता है जबकि उसकी बहन सरायकेला खरसांवा जिले के ईचागढ़ में रहती है. बहन शनिवार को मायके घुमने आई थी. आज सभी वपस लौट रहे थे. वापस लौटने के क्रम में सिटी इन होटल के पास एक वाहन ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी बहन की मौत हो गई.
