सरायकेला खरसांवा जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत माझीटोला में पानी को लेकर दो किराएदारों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए. घटना के बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे जहां से दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. एक पक्ष से भारती लोहार और उसके भाई सुजीत सरदार को चोट आई है. वहीं दुसरे पक्ष से कविता और उसके पति को चोट आई है. भारती और उसके भाई पर पत्थर से वार किया गया है. दोनों को गंभीर चोटें आई है. घटना के संबंध में भारती ने बताया कि वे लोग एके लाल के घर पर किराए पर रहते है. उन्ही के साथ कविता का परिवार भी किराए पर रहता है. मकान मालिक ने उसे कहा था कि कविता को पीने का पानी नहीं दे. आज उसी को लेकर कविता और उसके पति ने मारपीट की और पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया.