(सुमन मोदक)सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले में सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी है. रविवार को एक बार फिर सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर सरायकेला थाना अंतर्गत राजबांध के समीप अनियंत्रित टेंपो सवार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए हैं. वही घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के मदद से 108 एंबुलेंस से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. बता दें कि घायलों में रमेश बोदरा, नाइकी मेलगांडी और श्रीराम मेलगांडी शामिल हैं. जिसमें से रमेश और नाइकी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. वही श्रीराम मेलगांडी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों युवक खरसावां के डुमरिया के रहने वाले हैं. तीनों सरायकेला स्थित सुनीसाईं गांव अपने रिश्तेदार के यहां मागे पर्व मनाने पहुंचे थे. जहां से आज तीनों गम्हरिया की ओर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि तीनों युवक गम्हरिया के किसी कंपनी में काम करते हैं, और वहां किराए पर रहते हैं. इसी दौरान रविवार को राजा तालाब के पास यह घटना घटित हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

