चांडिल। रविवार को बिहार स्पंज आयरन कंपनी के द्वारा अधिकृत वनराज स्टील कंपनी के वादा खिलाफी एवं समझौते के उलंघन के खिलाफ बिहार स्पंज आयरन गेट के समक्ष पंचग्राम विस्थापित एवम प्रभावित समिति की बैठक समिति के सचिव आशुतोष बेसरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में काफी संख्या में कंपनी के जमीन दाता खतियानधारी रैयतदार उपस्थित थे। बैठक में खतियानधारी रैयतदारों ने साफ शब्दों मे कहा पिछले दिनों वनराज स्टील कंपनी प्रबंधन और समिति के बीच हुए समझौते का कंपनी प्रबंधन खुले तौर पर उल्लंघन कर रही है। वहां उपस्थित लोगों ने कहा समझौते के खिलाफ वनराज स्टील कंपनी प्रबंधन बाहरी लोगों को ठेका का काम और टेक्निकल में नौकरी दे रही है। जबकि स्थानीय लोग उस काम के लिए पूरी तरह से सक्षम है। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के सचिव आशुतोष बेसरा ने कहा की कंपनी प्रबंधन किए गए समझौते से मुकर रही है। उन्होंने कहा जब तक कंपनी प्रबंधन समिति को लोडिंग और अनलोडिंग का काम नहीं देती तब तक रेलवे साइडिंग जाने वाली रेलवे ट्रैक अनिश्चितकालीन जाम रहेगी। उन्होंने कहा की वनराज स्टील कंपनी समिति को रेलवे का लोडिंग और अनलोडिंग का वर्क ऑर्डर नहीं देती है तो खतियानधारी रैततदार कंपनी प्रबंधन से अपने दिए हुए जमीन वापस लेगी।इस मौके पर चारू चंद्र किस्कू,गुरुचरण किस्कू,बुद्धेश्वर बेसरा,सुखराम हेंब्रम,जगरनाथ मांझी, मोहम्मद मुरतेज, अरुण टुडू, सनथ महतो, लखीकांत महतो,समर सिंह आदि उपस्थित थे।