शनिवार की सुबह लगभग 4 से 5 यात्रियों की धनबाद झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन की टिकट काटने को लेकर विरोध, सप्ताहिक बंद धनबाद झाड़ग्राम लोकल पैसेंजर ट्रेन का टिकट काउंटर से धड़ल्ले से कटरा टिकट

Spread the love

जमशेदपुर: शनिवार को सप्ताहिक बंद धनबाद झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन बंद होने के बावजूद भी आरक्षण टिकट काउंटर नंबर 7 स बेधड़क टिकट कट रही है, कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण रेलवे को राजस्व का करोड़ों का नुकसान जब टिकट काउंटर में यह पूछा गया कि सर झाड़ग्राम ट्रेन चल रही है तब उन्होंने कहा कि आप कौन दिन है काउंटर में देखिए तब यात्री टिकट दिखाते हुए कहा कि यह टिकट किसने काटी है उन्होंने कहा मैंने नहीं काटी और कहा कि आप को जो करना है कर लीजिए टिकट काउंटर मैं बैठे किसी भी कर्मचारियों ना ही ने और ना ही किसी भी अधिकारियों के पास ना ही नेम बैच ना ही सुपर ड्रेस कोड नहीं था संक्रमण के बीच ज्यादातर टिकट काउंटर में बैठे कर्मचारियों ने ने मांस्क जरूर पहना था साथी ही यात्रियों ने उनका नाम जानना चाहा तो उन्होंने कहा आप पहले ऊपर देखें शनिवार को धनबाद झाड़गम पैसेंजर ट्रेन नहीं चलती है, राजनेता हो चाहे समाज के लोगों ने के द्वारा लगातार पुनः पटरी में ट्रेन तोड़ने को लेकर लगातार रेल मंत्रालय मंत्रालय से गुहार लगा रही है मगर जब रेल कर्मचारी ही रेल की टिकट काउंटर में बैठकर धड़ल्ले से टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं, यात्री सोनू कुमारी ने बताया कि मुझे बोकारो जाना था मगर मुझे यह जानकारी नहीं थी कि शनिवार को झाड़ग्राम नहीं चलती है, मैंने अपने परिवार के सदस्य को टिकट काउंटर में टिकट कटाने को लेकर भेजा था जहां काउंटर नंबर 7 में धनबाद झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन का टिकट काटा गया जिसकी कीमत ₹50 ली गई जब हम लोग प्लेटफार्म पर पहुंचे यह बताया गया कि धनबाद झाड़ग्राम शनिवार को नहीं चलती है, जब हम लोगों ने यह काउंटर से पूछा तो वह हमें लोगों के ऊपर भड़क गए और धमकी देने लगे कि आपको जो करना है वह कर लीजिए और उन्होंने टिकट भी वापस नहीं लिया और हमारा पैसा भी नहीं दिया हम लोगों वहां से वापस लौट करें क्योंकि बोकारो जल्दी जाना था इसलिए हम लोग मांनगो बस स्टैंड से बस पकड़कर बुखार हो जाएंगे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *