देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है आज देवघर के थाना छेत्र में छापेमारी कर कुल 14 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार इसके पास से 26 मोबाइल 45 सिम 3 एटीएम 3100 नगद को किया बरामद आपको बताते की साइबर थाना की पुलिस ने एक दिन पहले ही साइबर के सरगना को गिरफ्तार किया था और पुलिस ने बताया था कि देवघर जिले से साइबर को जड़ से खत्म करने के लिए यह अभियान जारी रहेगा और पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और 14 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया सबसे बड़ी बात है कि ये सभी साइबर अपराधियों ने पुलिस के छापेमारी के डर से घर को छोड़कर जंगलों में अपना टेंट लगा करके सोने का काम कर रहा है और पुलिस ने जंगलों में छापेमारी कर टेंट से गिरफ्तार किया.