आदिवासी ‘हो’समाज कल्याण समिति भवन, बिरसानगर मे तीन दिवसीय ‘मागे पोरोब’ समापन समारोह संपन्न

Spread the love

आदिवासी ‘हो’समाज कल्याण समिति भवन, बिरसानगर मे तीन दिवसीय ‘मागे पोरोब’ समापन समारोह संपन्न हुआ ।आज भी धूमधाम से “मागे पोरोब” हर्षोल्लास के साथ ‘हर मागेया मागे पोरोब’ मनाया गया। आज खेलकूद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें विजयी प्रतियोगी निम्नांकित है:-
चित्रांकन प्रतियोगिता नर्सरी टू यूकेजी क्लास
1) लोकेश सिंह कुंटिया 2)कु• कल्यांशा देवगम 3)मनजीत तियू 4)देवेन बोदरा
क्लास 1-5
1) रिमिल हेंब्रोम 2)तृप्ति समड 3) जिया बोदरा
क्लास 6-10
1) कुमारी आशा बनरा 2)पियू मेलगांडी 3) विशाल सोए
क्विज प्रतियोगिता
1) करण सिंह सुरेन +नेहरू नरेंद्र तियू 2) सुजल शशांक तियू+ अलीना डोडराई 3) हर्षित तिर्की+रितिका हेम्रबोरोम
लेख प्रतियोगिता( स्कूल स्तर पर)
1) स्वाति सिंह कुटिंया 2) श्रुति समाज 3) शांति बांदिया
लेख प्रतियोगिता( कॉलेज स्तर )
1)सुष्मिता हेम्बोरम 2)रिमिल बोदरा 3) शीतल पुरती
मेंढक दौड़- 1) सेतेंग बोदरा 2)आशा बानरा 3)सिमरन सोय
रनिंग 5 मीटर – 1)शुभम प्रधान 2)रूमाल हेम्बोरम 3)अरनव कुडु
चम्मच,गोरी रेस- 1) प्रिया गोडसरा 2)अस्मिता सवैंया 3)स्वाति सिंह कुंटिया
समापन समारोह में मुख्य रूप से श्री जयपाल सिरका,जिला अध्यक्ष आदिवासी हो महासभा, श्री भगवान छात्र अध्यक्ष आदिवासी हो समाज जमशेदपुर, श्री निमिर पाल अल्डा ,डॉक्टर प्रभा किरन अल्डा डाॅ॰ प्रमिला हेमरोम , श्री जी•आर• फुर्ती,शाखा प्रबंधक, केनरा बैंक डंगुणवापोसी शाखा, चाईबासा उपस्थित थे। स्वागत भाषण श्री सोमनाथ बानरा ने दिया। मंच संचालन सचिव श्री संतोष कुमार पूर्ति ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन श्री परगना बारी ने दिया। रोशन बारी, संजीव बोदरा, रोहन तूबिद, सचिन तियू,करम सिंह तियू, हर्षित तिर्की ,कुमारी नमिता सिंह कुंटिया ,ज्ञान सिंह बांदिया का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *