जमशेदपुर के लाल बिल्डिंग साईं मंदिर के समीप के रहने वाली तिर्की देवी को उसके पति निर्मल सिंह के द्वारा लगातार विगत कई दिनों से मानसिक टॉर्चर कर प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे हैं वही आज शुक्रवार को तिर्की देवी के पति निर्मल सिंह नें धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया जहां उपचार के लिए लाया गया सदर अस्पताल वही पीड़ित तिर्की देवी ने बताया कि मेरे पति पहले भी बुरी तरीके से मार कर आंख जख्मी कर दिया और इस तरीके का घटना कई बार मेरे साथ कर चुके हैं।
इसकी जानकारी पीड़ित तिर्की देवी ने दिया।