स्वतंत्रता सेनानी के कतार में तिलका मांझी का नाम दर्ज हो: कपुर बागी
चाण्डिल।आदि लड़ाका एवं बीर शहीद स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी का 272 वाँ जन्म जयंती पर विभिन्न जन संगठन एवं राजनैतिक दल एवं ग्रामीणों ने उनके आदमकद मुर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया।चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के लेगडीह गाँव में पुरूष व महिलाओं ने आदिवासी परिधान में तहत लका मांझी जायजिन ,जायजिन का नारा लगाते हुये तथा पुरूषों द्वारा ढोल नगाड़ा माँदर बजाते हुये तिलका चौक तक पहुंचे तत्पश्चात ग्रामीणों ने तिलका मांझी के मूर्ति पर बारी बारी से माल्यार्पण कर नमन किया।मौके पर कालीराम सोरेन सुकदेव टुडू दिलिप टुडू उपेन हाँसदा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।इधर चाण्डिल प्रखंड के चिलगु स्थित तिलका चौक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी के आदमकद मुर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।मौके कपुर बागी ने कहा तिलका मांझी ने ब्रिटिश सत्ता के विरूद्ध आजादी का पहला लड़ाई एवं लम्बी लड़ाई लड़ी एवं स्थानीय महाजन एवं सामंतवादी ताकतों एवं अंग्रेजों के दाँत खट्टे कर दिये थे।आगे कहा तिलका मांझी ने देश आजादी का पहला लड़ाई लड़ा था पर आज तक उसे उचित सम्मान नहीं मिला। तिलका मांझी को उचित सम्मान मिलना चाहिये।मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कर्मु चन्द्र मार्डी डॉ रूपाई मांझी श्रावण मार्डी अनुप महतो अर्नव सेन मानिक सिंह सरदार मानसिंह मार्डी लम्बु किस्कु सुदामा वास्के फकीर चन्द्र सोरेन बाबुराम सोरेन दुलाल सिंह सरदार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।