जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना अंतर्गत सुंदर नगर गुरुद्वारा के समीप हेल्थ केयर होमियो क्लिनिक का उद्घाटन झामुमो पोटका के माननीय विधायक संजीव सरदार ने फीता काटकर उद्घाटन किया जहां विभिन्न तरह की होम्योपैथिक चिकित्सक बीमारियों के इलाज होगा कोरोना महामारी के दौर पर लोग बीमारी से जूझ रहा है जहां सुंदरनगर क्षेत्रों पर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर की कमी थी वही डॉ अलका खेमका नें होम्योपैथिक चिकित्सा हेल्थ केयर क्लीनिक खोलकर झारखंड वासियों को एक सौगात दिया उद्घाटन समारोह पर मौजूद व्यक्ति विष्णु अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कविता अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, एवं संतोष अग्रवाल उपस्थित होकर डॉ अलका खेमका का हौसला अफजाई करते हुए सुंदर नगर क्षेत्र पर होम्योपैथिक क्लीनिक की कमी थी क्लीनिक के खुल जाने पर सभी ग्रामवासी ने उसके लिए आभार प्रकट किया वही डॉ अलका खेमका नें मीडिया से बात कर बताया कि हमारी प्रयास एवं हमारा लक्ष्य सिर्फ पीड़ित लोगों का सेवा करना और हर संभव पीड़ित एवं बीमारियों से जूझ रहे लोगों का सेवा करती रहूंगी क्योंकि सेवा ही हमारी आखिरी लक्ष्य है.
इसकी सारी जानकारी होम्योपैथिक चिकित्सक हेल्थ केयर होम्यो क्लीनिक के महिला डॉक्टर अलका खेमका ने दिया.