रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no – 9113773766
जमशेदपुर – पोटका : पोटका प्रखंड अंतर्गत खैरपाल में सुपर जूनियर फैंस क्लब के द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। छोटे छोटे बच्चों द्वारा आयोजित पूजा पंडाल का उद्घाटन विधिवत रूप से कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास द्वारा किया गया इस अवसर पर अरुण कुमार, गायत्री कवि, राजेश्वरी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उद्घाटन के क्रम में थाना प्रभारी अमित रविदास ने कहा कि मैं थाना प्रभारी बनने से पहले एक कलाकार था मैं अपने यहां अपने हाथों से सरस्वती माता की मूर्ति बनाकर पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम के साथ करता था। सरस्वती माता विद्या की देवी है और आप सभी को विद्या प्रदान करें एवं खुशहाल रहे यही कामना करता हूं, वहीं दूसरी ओर राजश्री पति ने अपने शब्दों में कहा कि हम सब छोटे-छोटे बच्चों के उत्साह को एक मूर्त रूप देने का कार्य किए हैं कि छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विद्या की देवी की आराधना बड़े ही धूमधाम के साथ स्वयं निर्मित पूजा पंडाल को देख कर मन आनंदमई हो जाता है। पंडाल उद्घाटन समारोह में राजेश दास, अमित राय, लालू, प्रकाश रजक, अमित गोप, आनंद बेहरा, पवन नायक, विशाल महाकुड़ आदि उपस्थित रहे।