जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत उत्तरी करनडिह पंचायत घोघरा टोला लाइन के पास सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन करते कांग्रेस पोटका विधानसभा प्रभारी अजय मंडल एवं पोटका के पूर्व प्रत्याशी सुबोध सिंह सरदार एवं स्मार्ट बॉयज क्लब के सदस्यों के मौजूदगी पर कांग्रेश पोटका प्रभारी अजय मंडल ने फीता काटकर मां सरस्वती स्मार्ट बॉयज क्लब पूजा पंडाल का उद्घाटन किया वही कांग्रेस पोटका प्रभारी अजय मंडल नें मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर देश में अमन चैन एवं कोरोना महामारी देश में जल्द से जल्द खत्म हो जाए जिसके लिए मां सरस्वती से प्रभारी अजय मंडल नें प्रार्थना किया एवं मीडिया से बात कर कहा कि सारे विधि विधान के साथ मां की पूजा अर्चना किया गया और मां सरस्वती से यही प्रार्थना है कि आज के युवा पीढ़ी को मां सरस्वती सभी को ज्ञान दे जहां पढ़ लिख कर युवा पीढ़ी देश के नाम गौरव को बढ़ा सकें.
इसकी सारी जानकारी कांग्रेस पोटका विधानसभा प्रभारी अजय मंडल ने दिया।
मुख्य रूप से मौजूद स्मार्ट बॉयज क्लब के मेंबर वार्ड सदस्य मीना रानी प्रधान, शेखर मंडल, राहुल भक्ति, दीप मुनमुन, कुर्ती राहुल, प्रमोद प्रधान, समेत कई लोग रहे उपस्थित।
