जमशेदपुर आबकारी विभाग के हाथ एक बार फिर से सफलता लगी है जहां विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर पोटका थाना अन्तर्गग लोवाडीह में अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। इन भट्टियों से विभाग ने चुलाई शराब बरामद की थी जिसे नष्ट कर दिया गया, वही 60 ड्रमों में यहां जावा महुआ पाया गया था जिसे भी नष्ट कर दिया गया साथ ही साथ 12 हजार किलो जावा महुआ एवं 200 लीटर महुआ शराब को जब्त कर लिया है, हालांकि यहां से किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है, विभाग ने अज्ञात संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।