जमशेदपुर से सटे पटमदा थाना क्षेत्र निवासी सष्टिबाला सिंह ने पति रंजित सिंह से विवाद के बाद कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के बाद परिजनों ने सष्टिबाला को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी देते हुए रंजित सिंह ने बताया कि वह चालक का काम करता है. गुरुवार सुबह पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद वह अपने काम पर चला गया. थोड़ी दे बाद ही पत्नी में खेत में छिड़कने वाला कीटनाशक पी लिया. तबीयत बिगड़ने पर पत्नी ने इसकी जानकारी बेटी को दी जिसके बाद बेटी ने फोन कर बताया. वो भागते हुए घर पहुंचा और पत्नी को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया.