जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत स्लैग रोड स्थित रामदास बागान निवासी पवन कुमार नामक दुकानदार से बारकोड के लिए ओटीपी मांगना बागबेड़ा के युवक को महंगा पड़ गया. हालांकि युवक और दुकानदार के बीच गाली- गलौज के बाद ऐसी स्थिति बनी. इस संबंध में जानकारी देते हुए दुकानदार पवन कुमार ने बताया, कि बीते 19 जनवरी को बारकोड के लिए ओटीपी की मांग युवक द्वारा की गई थी. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बारकोड के लिए अप्लाई नहीं किया गया था, ऐसे में किसी अजनबी को ओटीपी कैसे दे दिया जाए. यही कारण था कि उन्होंने ओटीपी नहीं दिया. जिसके बाद युवक ने फोन पर गाली- गलौज शुरू कर दी. आज पुनः युवक यहां आया और ओटीपी की मांग करने लगा. जिसके बाद उनके पुत्र के साथ नोकझोंक हुई, मामला हाथापाई तक पहुंच गया. पुलिस को जानकारी दे दी गई है. उधर युवक ने खुद को बागबेड़ा का रहने वाला बताया और अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, कि बार- बार ओटीपी मांगने के बाद भी उनके द्वारा ओटीपी नहीं देने के कारण वह झल्ला गया और गाली- गलौज कर दी. युवक ने बताया कि दुकानदार द्वारा बारकोड अप्लाई किया गया था इसलिए उनसे ओटीपी की मांग की जा रही थी. हालांकि दुकानदार ने बारकोड के लिए आवेदन देने से इनकार किया. मामले की जानकारी मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ थाना ले गई.