पूरे भारत वर्ष में ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया को बंद करने की मांग को लेकर मूलनिवासी संघ ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है. इसे लेकर बुधवार को संघ की ओर से देश के राष्ट्रपति के नाम 11 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया. साथ ही मांगों के समर्थन में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बास्के ने कहा कि वर्ष 2013 में सभी दलों ने ईवीएम के प्रयोग के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया था. उसके बाद भी इसका प्रयोग बंद नहीं हुआ. जो देश ईवीएम बनाता है, उस देश में ईवीएम का प्रयोग नहीं होता है. उन्होंने कहा कि नेताओं के • द्वारा इसे हमारे ऊपर थोपा गया है. अत: इसके प्रयोग को बंद किया जाना चाहिए. संघ की ओर से देश के पांच राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनाव में भी ईवीएम के बजाय पूर्व की भांति मतपत्रों व मतपेटियों का प्रयोग करने की मांग की गयी है. इस दौरान संघ के सभी सदस्य व समर्थक उपस्थित थे.