शहर के जाने-माने व्यवसायी सह समाजसेवी साकची श्रीलेदर्स के, “स्वर्गीय आशीष डे” जी के जन्मदिन पर दिखा मानव प्रेम पोटका में 100 आदिवासी परिवारों के बीच कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण

Spread the love

रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no – 9113773766


शहर के जाने-माने व्यवसायी सह समाजसेवी साकची श्रीलेदर्स के, “स्वर्गीय आशीष डे” जी के जन्मदिन पर दिखा मानव प्रेम पोटका में 100 आदिवासी परिवारों के बीच कोरोना से बचाव हेतु मास्क,ठंड से बचाव हेतु कंबल एवं 15 दिनों का सूखा राशन, कंबल प्रदान किया गया.

जमशेदपुर potka – जमशेदपुर के बहुचर्चित साकची श्रीलेदर्स के जाने-माने व्यवसायी सह समाजसेवी स्वर्गीय आशीष डे के ” 69 वें ” जन्म जयंती पर, उनके धर्मपत्नी दोलन डे ने मानव सेवा संकल्प के तहत,बीड़ा उठाते हुए अपने स्वर्गीय पति के जन्म जयंती के दिन सुदूरवर्ती गांव हेसागोड़ा, सानग्राम पंचायत पोटका के, आदिवासी बहुल इलाकों में वहां रह रहे 100 जरूरतमंद आदिवासी परिवारों के बीच ठंड में बचाव हेतु कंबल एवं 15 दिनों का सूखा राशन प्रदान करते हुए एवं साथ ही साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए,गांव के युवा साथियों एवं गांव के लोगों के लिए दोपहर के उत्तम भोजन की व्यवस्था कर अपने स्वर्गीय पति के जन्म जयंती के दिन को,मानव प्रेम के तहत मानव सेवा करते हुए समर्पित किया. ठीक दूसरी तरफ स्वर्गीय आशीष डे जी के जन्म जयंती के पावन शुभ अवसर पर वितरण किया गया . पत्नी दोलन डे अपने पति को खोने के बाद से ही, निरंतर अपने पति के आदर्शों एवं उनके विचारधाराओं को सामने रख धरातल में रह रहे ऐसे जरूरतमंद लोगों को निरंतर प्रदान कर रहे हैं अपनी सेवाएं. आज के इस दिन सबसे पहले ऐसे महान व्यक्तित्व के नारी आदरणीया दोलन डे जी के सोच एवं उनके जज्बे को सलाम करते हैं, साथ ही साथ स्वर्गीय आशीष डे जी को उनके 69 वें जन्म जयंती पर शत शत नमन करता है प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन.आज प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं हेल्पिंग हार्ट फाउंडेशन,शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक ऐसे जरूरतमंदों तक पहुंच एवं ऐसे समाजसेवियों के सहयोग से प्रदान कर रहा है अपनी सेवाएं.और इसी के चलते दिनोंदिन की संस्थाएं,कई समाजसेवी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं हेल्पिंग हार्ट फाउंडेशन के कार्यों से प्रभावित होकर इन संस्थाओं के सहयोग से इन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *