धनबाद: झारखंड के हजारीबाग में झारखंड बार काउंसिल सदस्य हेमंत सिकरवार पर जानलेवा हमला को लेकर के धनबाद बार काउंसिल के अधिवक्ताओं के द्वारा मंगलवार को जुडिशल कार्य नहीं करने का निर्णय लिया।
आपको बता बता दूं कि धनबाद बार काउंसिल के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय ने कहा कि हज़ारी बाग में जो अधिवक्ता के साथ घटना घटी है बहुत निंदनीय घटना है हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो ताकि अधिवक्ताओं की जान माल की रक्षा हो सके धनबाद बार अधिवक्ता के सदस्यों ने हजारीबाग जिला प्रशासन और सरकार से मांग करती है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार हो
बता दे कि पिछले दिनों अधिवक्ता हेमंत सिकरवार के साथ-साथ चालक और उनके घर में काम करने वाली एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी अधिवक्ता ने बताया कि घर के सामने की जमीन खरीदी है जमीन मालिक को पूरी राशि का भुगतान कर दिया है अब जमीन के कुछ हिस्से की रजिस्ट्री भी हो गई है बची हुई जमीन की रजिस्ट्री करने में जमीन मालिक आनाकानी कर रहे हैं अपराधियों द्वारा अचानक जानलेवा हमला कर दिया इस तरह घटना को लेकर के अधिवक्ताओं ने दुख जाहिर किया है धनबाद सहित पूरे जिले के अधिवक्ताओं द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई करने में विलंब करती है तो अधिवक्ता आंदोलन के लिए तैयार रहें।