रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू में आइसा-इनौस ने मोदी सरकार के प्रतिवर्ष 2 करोड़ एवं हेमंत सरकार के खतियान आधारित स्थानीय नीति व 5 लाख रोजगार देने की तथाकथित वादा खिलाफी पर आक्रोश जताते हुए सोमवार को बुंडू में प्रदर्शन किया। आइसा नेता अम्लाकांत ने बताया निजीकरण, सरकारी संस्थानों के बेचे जाने और नोटबंदी व लॉकडाउन से देश में बेरोजगारी चरम पर है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चुनाव में रोजगार देने का झूठे वादे कर युवाओं को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं I झारखंड में हेमंत सरकार भी स्थानीय नीति के चुनावी वादे से भाग रही है। हेमंत सरकार अविलंब खतियान आधारित स्थानीय नीति और 5 लाख रोजगार का चुनावी वादा पूरा करें।